पंचकूला: सेक्टर 16 में बंधक बनाकर नाबालिग बच्ची से रेप करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सेक्टर 16 के अंतर्गत पड़ती एक कलोनी में 14 साल की नाबालिग बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाला एक व्यक्ति ने वारदात को अंजाम दिया। जिसकी पहचान पड़ोस में रहने वाला मिंकू के ना रूप में हुई है, जो नशे का आदि है। मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग उसके घर पर पानी लेने गई थी। तभी बच्ची को आरोपी ने अंदर खिंच लिया और नशे का कुछ सुंघाया। इसके बाद रेप जैसी घिनोहनी वारदात को अंजाम दिया।
बच्ची के चाचा ने बताया कि बच्ची ने बताया कि मुझे नशा सुंघाने के बाद कुछ पिलाया भी था। जिसके बाद मुझे बंधक बना लिया। करीब 8 से 9 घण्टे तक बच्ची को उसके परिवार वाले ढूंढते रहे। तभी अचानक बच्ची के चिल्लाने की आवाज आई। तभी परिवार वालों ने आरोपी मिंकू को पकड़ने की कोशिश की और आरोपी मिंकू मौके से फरार हो गया।
सूचना पाकर मौके पर सेक्टर 16 के चौकी इंचार्ज मांन सिंह मौके पर पहुंचे। एसएचओ सेक्टर 14 हितेन्दर सिंह व सीन ऑफ क्राइम टीम भी मौके पर पहुंची। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए 1 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी मिंकू को रेलवे स्टेशन चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया। आरोपी बाहर भागने की फिराक में था। जिसका देर रात तक मेडिकल करवाया गया। बच्ची के आज कोर्ट में जज के सामने बयान दर्ज करवाए गए।