पंचकूलाः मोरनी रोड स्थित बुर्जकोटिया रोड पर “सल्तनत रेस्टोरेंट” में जन्मदिन की पार्टी मनाने आए तीन दोस्तों की गोली मार हत्या करने के मामले के पीछे ब्रिटेन में रहने वाले गैंगस्टर कपिल सांगवान को मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले विनीत उर्फ विक्की (30) और उसका भतीजा तीर्थ (17) असली निशाना थे, जबकि जींद के उचाना कलां कस्बे की वंदना (22) नाम की महिला को गोली लगी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कपिल सांगवान उर्फ नंदू कथित तौर पर अपने साले की मौत का बदला ले रहा था, जिसकी हत्या करीब 9 साल पहले विनीत के बड़े भाई ने की थी। सांगवान ने इस साल विदेश से 7 हत्याएं की हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सांगवान के साले की हत्या दिसंबर 2015 में अशोक प्रधान गिरोह के सदस्यों ने की थी। हत्या में शामिल लोगों में से एक पीड़ित का भाई भी था। अशोक प्रधान पंचकूला हत्याकांड में मारे गए लोगों में से एक का चाचा भी है। सोमवार को पुलिस ने एक बयान में कहा था कि प्रारंभिक जांच के अनुसार विनीत पर हत्या और डकैती समेत पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से एक मामला 2019 में पंचकूला के सेक्टर 20 थाने में दर्ज किया गया था।