पंचकूलाः खाद्य व औषधि प्रशासन विभाग ने देर रात सेक्टर 20 की कुंडी में स्वामी मेडिकल पर छापा मारा। जांच के बाद विभाग ने दुकान को सील कर कुछ दवाइयों को जब्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार खाद व औषधि प्रशासन विभाग की टीम रात 9 बजे सेक्टर 20 में पहुंची। टीम को सूचना मिली थी। कि स्वामी मेडिकल में अवैध दवाई बेची जा रही है। टीम ने स्वामी मेडिकल के प्रकाश स्वामी को दवाइयों का ब्यौरा देने को कहा। इस दौरान उनके पास कुछ दवाई अवैध मिली टीम ने उनसे दवाइयों का रिकॉर्ड भी मांगा।
इस पर प्रकाश स्वामी दवाइयों का रिकॉर्ड पेश नहीं कर पाए। इसके बाद टीम ने मौके पर दवाइयां को जब्त कर लिया। पंचकूला ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर प्रवीण चौधरी व उमेश चंद्र ने बताया कि डिपेंडेंटडॉल की 180 पत्ते, अल्ट्राजोलम के 135 पत्ते, एमटीपी की दो कीट मौके से मिली। इन्हें जब्त कर दुकान को सील कर दिया गया। उन्होंने कहा कि शहर में नशे की रोकथाम के लिए खाद्य औषधि प्रशासन एक जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसमें अगर किसी भी मेडिकल स्टोर में अवैध दवाई पाई जाएगी। तो उसे जप्त कर लिया जाएगा इसके साथ ही उसकी दुकान भी सील कर दी जाएगी।