
पंचकूलाः मूंगफली और पापड़ की आड़ ने नशे की तस्करी के मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल, आरोपी डीटीसी कोरियर के जरिए से मूंगफली और पापड़ में चरस डालकर गोवा भेजने की कोशिश करता था। जिस पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 19 की टीम के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच 19 के जांच अधिकारी धनीराम ने बताया कि आरोपी ने मूंगफली और पापड़ में चरस डालकर गोवा सप्लाई करने के लिए कोरियर कंपनी को भेजा था।
लेकिन कोरियर कंपनी में स्कैन के दौरान खुलासा हुआ कि मूंगफली और पापड़ के अंदर 98 ग्राम चरस पाई गई। जिसके बाद कोरियर कंपनी के कर्मियों ने घटना की सूचना क्राइम ब्रांच 19 को दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जांच अधिकारी ने बताया कि कोरियर के लिफाफे पर भेजने वाले का मोबाइल नंबर भी था और यह लिफाफा गोवा भेजा जाना था।
जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने चरस को मूंगफली और पापड़ के अंदर छुपाया हुआ था। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अमन रघुवंशी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करके 4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि यह नशा कोरियर के जरिए गोवा भेजा जाना था। जल्द ही सहिल हुसेन नामक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी पंजाब के मोहाली में एक प्राइवेट जॉब करता है।