पंचकूला। प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “नशा मुक्त हरियाणा–नशा मुक्त भारत” के तहत कार्रवाई की गई। जहां, राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट ने बद्दी रोड के पास से 580 ग्राम अफीम समेत एक नशा तस्कर को थाना पिंजौर इलाके से गिरफ्तार किया। हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो उप पुलिस अधीक्षक अम्बाला जगबीर सिंह ने बताया कि हरियाणा एनसीबी यूनिट अम्बाला की एक पुलिस टीम बद्दी रोड, रेलवे ओवरब्रिज पिंजौर पर मौजूद थे।
तभी गुप्त सूचना सूचना मिली की जैनेंद्र लांबा पुत्र सुरेंद्र उर्फ काका वासी गांव मानपुर नानक चंद जिला पंचकूला जो अफीम बेचने का काम करता है और अभी अपनी एक्टिवा पर सवार होकर अपने गांव मानपुर नानक चंद से अफीम लेकर पिंजौर की तरफ आएगा। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने मानपुर नानक चंद गांव के बाहर हुड्डा सेक्टर 30 के मोड पर एक्टिवा सहित काबू कर लिया गया।
मामले संबंध में थाना पिंजौर जिला पंचकूला में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया। आरोपी जैनेंद्र लांबा को पेश अदालत करके पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।