पंचकूलाः सेक्टर 11 में कबाड़ी दुकानदार नरेश अरोड़ा के साथ नकली पुलिस वालों ने 35 हजार रुपये की ठगी कर ली। घटना 22 दिसंबर की है, जब चार युवक एक आई-20 कार में आए और खुद को चंडीगढ़ पुलिस के क्राइम ब्रांच के अधिकारी बताया। उन्होंने दुकानदार पर चोरी का सामान खरीदने का आरोप लगाते हुए धमकाया और पांच लाख रुपये की मांग की। दुकानदार के पास इतने पैसे नहीं थे, इसलिए उसने 25 हजार रुपये नकद और 10 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।
ठगी का शक होने पर पुलिस को दी सूचना
दुकानदार नरेश को जब इन युवकों पर शक हुआ, तो उसने तुरंत पुलिस को शिकायत दी। सेक्टर 10 पुलिस चौकी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और महज दो घंटे के भीतर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी फ्लैट में छिपे मिले
जांच अधिकारी गुरपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए मनसा देवी स्थित जीएच 12 फ्लैट में छापा मारा गया। पुलिस को देख एक आरोपी बेड के नीचे छिप गया, जबकि बाकी तीन पानी की टंकी में छलांग लगाकर छिपने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा तोड़कर सभी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विशाल अरोड़ा, जो खुद को चंडीगढ़ पुलिस का इंस्पेक्टर बता रहा था, सोनू सिंह, जो इंस्पेक्टर का गनमैन होने का दावा कर रहा था, और चंदन पूरी, जो ड्राइवर बनकर आया था, शामिल हैं।
पुलिस ने चारों आरोपियों से पूछताछ के बाद मामले की पुष्टि की। उनकी इस त्वरित कार्रवाई से दुकानदार को न्याय मिला।