पचंकूलाः गांव बुर्ज कोटिया की झाड़ियों में 4 दिन की नवजात बच्ची के बरामद होने की घटना सामने आई है। वहीं क्रशर पर काम करने वाले लोगों ने बच्ची को कब्जे में लेकर घटना की सूचना आशा वर्कर और पुलिस को दी। मामले की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर आशा वर्कर और पुलिस पहुंची।
जिन्होंने बच्ची को एंबुलेंस की मदद से सेक्टर 6 के अस्पताल निक्कू में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा बच्ची का इलाज किया जा रहा है। वहीं इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रहे है और आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालकर आरोपी की पहचान कर रहे है। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपी को काबू कर लिया जाएगा।