करनाल : जिले के गांव कुड़क जागीर में लुटेरों से भाई को बचाने आए व्यक्ति पर चाकू से हमला कर दिया गया, जिससे वह घायल हो गया। घायल की पहचान श्रीराम के तौर पर हुई है। मेडिकल करवाने के बाद पीड़ित ने तरावड़ी थाने में शिकायत दी है। कुड़क जागीर निवासी श्रीराम ने बताया कि कल शाम वह अपनी कार से घर लौट रहा था।
शाम जटपुरा ठेका के पास कुछ युवक एक व्यक्ति से मारपीट कर रहे थे। जब वह कार से नीचे उतरा तो देखा कि आरोपी उसके भाई ऋषिपाल से मारपीट कर रहे थे। वह बचाने के लिए भागा, लेकिन वहां मौजूद लुटेरों ने चाकू निकाल लिए और उसके पेट पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया।
जिसके बाद लुटेरों ने उसकी जेब से 5 हजार रुपए की नगदी भी छीन ली। जिसके बाद मौके से फरार हो गए। परिजनों ने घायल राम को अस्पताल में भर्ती कराया। राम की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्जकर आगे की जांच शुरु कर दी है।