पुलिस में शिकायत देने पर बच्चे की मां के साथ मारपीट कर चाकू से धमकाया
पंचकूलाः यहां एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक 3 साल के बच्चे को सिगरेटों और बीड़ियों से जलाने की कोशिश की गई। सेक्टर 17 की राजीव कॉलोनी के रहने वाले राजा राम ने बताया कि वह मिस्त्री का काम करता है और उसका 3 साल का बच्चा है जिसका पहले कॉलोनी के युवकों ने अपहरण किया। अपहरण करने के बाद उसको तांबे की तारों से बांधा गया और उसके बाद उस 3 साल के बच्चे को बीड़ी और सिगरेटों से जलाने की कोशिश की गई। जब उन युवकों का मन नहीं भरा तो बच्चे को लेटर से भी जलाने की कोशिश की गई।
बच्चे के पिता राजा राम ने बताया कि आरोपी युवक सभी सेक्टर 17 की राजीव कॉलोनी में नशे का कारोबार करते हैं। बताया जा रहा है कि कॉलोनी के रहने वाले गोविंदा ने अपने दोस्तों के साथ ड्रग्स का नशा करके इस घटना को अंजाम दिया है और उनका बच्चा इतना डरा हुआ है कि 2 दिन से बच्चा सहमा हुआ है और रो रहा है।
बच्चे के परिवार वाले कॉलोनी के पार्षद दलवीर वाल्मीकि से मिले। दलवीर वाल्मीकि ने उनके परिवार को आश्वासन दिया कि उनको न्याय जरूर मिलेगा और उनके परिवार को लेकर पुलिस चौकी में पहुंचे और पुलिस को कहा कि जल्द से जल्द इस मामले में पर्चा दर्ज किया जाए। बच्चे की माता सुनीता ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सारी वारदात होने के बाद भी जब आरोपियों को पता चला कि पीड़ित परिवार ने पुलिस चौकी में एक कंपलेट दी है, तो वह सभी आरोपी पीड़ित के घर पहुंचे और बच्चे की माता के साथ मारपीट की और चाकू से डराया कि पुलिस में गए तो अंजाम बुरा होगा।
इस मामले में चौकी इंचार्ज मान सिंह का कहना है कि मामले की जानकारी अभी मिली है। बच्चे का मेडिकल करवाकर आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया जाएगा और आरोपियों पर बनती कार्रवाई की जाएगी।