रोहतक: बढ़ते प्रदूषण-धुंध को देखते हुए सरकार ने 4 जिलों के प्राइमरी स्कूलों में छुट्टी करने का ऐलान किया है। 5वीं तक के बच्चों को स्कूलों में नहीं बुलाया जाएगा, इनकी ऑनलाइन पढ़ाई होगी। जिन जिलों में छुट्टी की गई है, उनमें गुरुग्राम, रोहतक, सोनीपत और झज्जर शामिल हैं।
इससे पहले धुंध को देखते हुए दिल्ली के स्कूलों में छुट्टी की जा चुकी है। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की वजह से ग्रैप 3 लागू हो चुका है। एनसीआर में हरियाणा के 14 शहर आते हैं। इसे देखते हुए प्रदेश शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को छूट दी थी कि वह प्रदूषण-धुंध की स्थिति का आकलन कर छुट्टी पर फैसला ले सकते हैं।
हरियाणा सरकार अभी इन 4 जिलों के बाद 10 और शहरों में स्कूल बंद कर सकती है जिनमें फरीदाबाद, नूंह, रेवाड़ी, पानीपत, पलवल, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, जींद और करनाल शामिल हैं। वहीं रविवार सुबह भी हरियाणा में घनी धुंध छाई रही जिस वजह से विजिबिलिटी 30 मीटर रह गई। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, जींद में घनी धुंध का येलो अलर्ट जारी किया है।
रोहतक में रात का पारा सबसे अधिक 15.7 डिग्री रहा। हालांकि, हिसार में यह सबसे कम 11.5 डिग्री रहा, जो इस सीजन का अब तक का सबसे कम है। मौसम विभाग के अनुसार, इस बार नवंबर में पहली बार है, जब रात का पारा सामान्य की श्रेणी में आया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि हरियाणा में घनी धुंध की दस्तक दिसंबर के मध्य में होती है। इस बार यह एक माह पहले दस्तक दे चुकी है।