
खरखौदा : तेज रफ्तार थार और स्विफ्ट गाड़ी में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गर्भवती महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सोनीपत से चैकअप करवाकर लौट रहे परिवार की गाड़ी को तेज रफ्तार थार ने टक्कर मार दी। हादसे में गर्भवती महिला नीशू की मौत हो गई। वह 6 महीने की गर्भवती थी और उसके गर्भ में जुड़वां बच्चे थे। मृतका की पहचान नीशु निवासी झज्जर जिले के गांव निलौठी के तौर पर हुई है।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल रवि के चाचा विनोद की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार रवि अपनी पत्नी नीशु, मां ऊषा और डेढ़ साल की बेटी चेष्टा के साथ सोनीपत गया था। जिसके बाद वापिस आते समय खरखौदा-बरोणा बाईपास चौराहे पर तेज रफ्तार थार ने उनकी स्विफ्ट कार को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार 2 बार पलट गई। राहगीरों और चाय की दुकान पर बैठे युवकों ने परिवार को गाड़ी से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने नीशू को मृत घोषित कर दिया और घायलों को सोनीपत के फिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि मृतका का पति रवि और उसकी मां ऊषा और बेटा गंभीर रुप से घायल हुआ है।