
पंचकूला: आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने कंपनी के मशीनरी टूल खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी करके पीएनबी बैंक से 80 लाख लोन लेने के चक्कर मे एक आरोपी को पकड़ा है। सेक्टर-15 पीएनबी बैंक के ब्रांच मैनेजर प्रवीन कुमार की शिकायत पर दो लोगों के नाम केस दर्ज था।
बैंक मैनेजर ने बताया था कि बरवाला में मेसर्स प्योर केयर लांड्री की इकाई स्थापित करने के लिए सुभाष नगर दिल्ली निवासी अमित कुमार और जसमीत कौर ने टर्म लोन लेने के लिए बैंक से संपर्क किया था। इसके बाद दोनों को दस्तावेज के अनुसार 80 लाख का लोन दिया गया था। लेकिन कंपनी खोलने के लिए न तो मशीनरी टूल खरीदे गए और न ही बैंक लोन अदा किया गया।
बैंक लोन वापस न करने पर धोखाधड़ी का केस मे अमित कुमार को आज पंचकूला कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने कोर्ट से आरोपी का चार दिन का रिमांड हासिल किया है। इस मामले मे अभी अमित कुमार की पत्नी जसमीत कौर की पत्नी की गिरफ्तारी बाकी है। अमित कुमार को पुलिस ने दिल्ली से काबू किया था।
इसी तरह इकोनमिक सेल विंग की टीम ने क्रेडिट कार्ड में मुनाफा देने का लालच देकर 15 से 20 लोगों से करीब 5 करोड़ की ठगी मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी भूप सिंह ने बताया कि की रातपुर पिंजौर के रहने वाले अमरीक सिंह ने एक शिकायत दी थी। कि रतपुर कॉलोनी पिंजोर में एक लकी नामक युवक ने करियाना की दुकान खोली हुई थी।
वह लोगों को क्रेडिट कार्ड की लालच देकर हर महीने मुनाफा देने की आड़ मे करोड़ों की ठगी करता था। जो 15 से 20 लोगों से ठगी कर पिंजौर से रातों-रात परिवार सहित गायब हो गया। पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर आरोपी लकी बंसल को पंजाब के मोहाली खरड़ से काबू किया है। पुलिस ने जिसे आज पंचकूला कोर्ट में पेश कर 5 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है।
पुलिस को जांच मे पता चला कि इस मामले में आरोपी लकी बंसल के साथ उसकी पत्नी वैशाली बंसल भी सांझेदार थी। इससे पहले 2018 में लकी बंसल पंजाब के बठिंडा में भी करोड रुपए की ठगी मारकर रातों-रात घर खाली कर पिंजौर आ गया था। जिसके बाद लकी बंसल ने पिंजौर में लोगों से ठगी कर मोहाली के खरड़ में करियाना की दुकान खोल ली थी।
