
पंचकूला: हिमाचल पुलिस ने हरियाणा के भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ रेप केस दर्ज किया था। इस मामले में उस समय ट्विस्ट आ गया था। जब हरियाना पुलिस ने सिंगर रॉकी मित्तल की शिकायत पर दो महिलाओं सहित कुल 6 लोगों के खिलाफ फिरौती और धमकाने का मामला दर्ज कर लिया था।
आज इस मामले मे आरोपी महिला ने निजी होटल मे प्रेस वार्ता का आयोजन किया था। जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रुकवा दिया। युवती वकील के साथ पंचकूला मीडिया को संबोधित करने पहुंची थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला के पास प्रेस कॉन्फ्रेंस की अनुमति नहीं है। मित्तल ने युवती समेत अन्य के खिलाफ हनीट्रैप का केस दर्ज कराया हुआ है और युवती जमानत पर है। जिसके बाद पुलिस और युवती दोनों होटल के बाहर से चले गए।
भाजपा नेता मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ दर्ज गैंगरेप केस को कसौली कोर्ट पहले ही खारिज कर चुकी है। पुलिस ने इस मामले में सबूत न मिलने पर क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी। हालांकि युवती ने इस फैसले को सोलन कोर्ट में चुनौती दी है।
यह है मामला
हिमाचल पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली और हरियाणवी गायक रॉकी मित्तल पर रेप का मामला दर्ज किया था। जिसके बाद गायक रॉकी मित्तल ने पंचकूला पुलिस को शिकायत दी थी कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली पर रेप का झूठा मामला दर्ज करवाने के लिए कुछ लोगो द्वारा फोन किया गया था।
जब उसने ऐसा करने से मना किया, तो उसे धमकी दी गई कि अगर आरोपियों की मोहनलाल बडोली से मीटिंग कराकर सेटिंग नहीं करवाई तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। रॉकी मित्तल ने अपनी दी शिकायत में बताया था कि कसौली रेप मामले में अमित बिंदल इस प्लान का मास्टरमाइंड था और समझौता करवाने की एवज में एक अन्य महिला आरोपी ने 50 लाख रुपए की मांग भी की गई थी।
इस मामले में क्राइम ब्रांच 19 की पुलिस को फिरौती मांगने को लेकर रॉकी मित्तल से शिकायत मिली थी जिसके बाद इस मामले में अमित बिंदल और एक अन्य आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया।
