
पंचकूलाः सेक्टर 20 में स्थित प्रसिद्ध मिठाई की दुकान रौनक स्वीट में आग लग गई। घटना की सूचना लोगों द्वारा दमकल विभाग को दी गई। वहीं सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जहां काफी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीम द्वारा आग पर काबू पाया गया। वहीं पुलिस द्वारा मौके पर मौजूद लोगों को घटना स्थल से हटाया गया। इस हादसे में दुकान में पड़ा सारा सामान जल कर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लगी। यह हादसा सुबह के समय हुआ और उस समय दुकान बंद थी। जिसके चलते घटना के दौरान दुकान के अंदर कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था। पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी रौनक स्वीट की दुकान में आग लगी है। पुलिस का मानना है कि दुकान में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है और मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा हैकि घटना में दुकान मालिक का लाखों का नुकसान हो गया।
