
पंचकूलाः रायपुरानी के मानकटबरा गांव में युवक से मारपीट कर Gun Point पर लूट की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार कार सवार युवकों के द्वारा पीड़ित से पहले मारपीट की गई, जिसके बाद गन पॉइंट पर 2 लाख लूटकर कार चालक मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार मानकटबरा गांव के श्मशान घाट के नजदीक देर रात कार सवार युवकों ने घटना को अंजाम दिया है। घायल की पहचान मनीष वालिया के रूप में हुई है। युवक को गंभीर हालत में पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। युवक के शरीर पर काफी गभीर चोटे आई है। युवक का आरोप है कि उसके पास से 2 लाख रुपये लेकर लुटेरे फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायल व्यक्ति के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। घायल युवक के रिश्तेदार विक्रम ने जानकारी देते हुए बताया कि मनीष वालिया घर जा रहा था। इस दौरान शमशान घाट के पास 2 गाड़ियां उसके आगे आकर रूक गई। व्यक्ति का आरोप है कि कार से वीरपाल और गोल्डी नामक युवक निकले और उसके पास आकर खड़े हो गए। गोल्डी नाम के व्यक्ति के हाथ मे रिवॉल्वर थीं और उसने धमका कर गाड़ी खोलने को कहा, जब उसने गाड़ी नहीं खोली तो अन्य लड़के हाथों में गंडासी लेकर आए और उन्होंने उस पर हमला कर दिया। जिसके बाद आरोपियों ने गाड़ी से 2 लाख रुपये निकाल लिए।
इस दौरान उसके रिश्तेदार पर भी हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित के अनुसार उस पर वीरपाल, गोल्डी, सिंगला, मन्नू, अभिषेक व अन्य से गंडासी से हमला किया। गोल्डी नाम के व्यक्ति पर पहले भी कई मामले दर्ज है। सूत्रों से पता लगा कि इसमें सीमु नामक युवक जो कि विदेश में है। वह मामला भी इस मामले से जुड़ा हो सकता है। क्योंकि मनीष वालिया और गोल्डी अलग-अलग ग्रुप से है। दूसरी ओर एसएचओ रायपुरानी सोमवीर ने कहा कि घायल मनीष वालिया का बयान ले लिया गया। मनीष ने आरोप लगाए है कि उसके साथ 2 लाख की लूट हुई है, जिसकी जांच चल रही है। वहीं पीड़ित ने घटना को लेकर गोल्डी के साथ अन्य लड़कों के नाम बताए है। जिनके खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
