
पंचकूला (ens): एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने अवैध हथियारों सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान संजय कुमार उर्फ रोमी पुत्र रमेश कुमार वासी राजीव कॉलोनी सेक्टर-17 पंचकुला हाल वासी खड़क मंगौली पुराना पंचकुला उम्र 24 साल के रुप में हुई है ।
इस मामले मे जानकरी देते हुए ब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि 4 मार्च की रात डिटेक्टिव स्टाफ की टीम पंचकूला के आस-पास के क्षेत्र में गश्त पर थी। इस दौरान उन्हें गुप्त सूत्र से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध हथियार के साथ खड़क मंगोली के नजदीक गऊशाला के पास खडा है। जिस पर कार्रवाई करते हुए डिटेक्टिव स्टाफ ने आरोपी को घेरा डालकर काबू किया।
तलाशी लेने पर युवक के बैग से एक देसी कट्टा और दो पिस्टल बरामद हुई है। पूछताछ करने पर आरोपी कोई लाइसेंस आदि पेश नही कर सका। युवक के खिलाफ थाना सेक्टर-7 में आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-A) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया । जहा कोर्ट ने 1 दिन का पुलिस रिमांड मंजूर किया है।
पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ चंडीगढ़ के मौली जांगरा में 2 आपराधित मामले पहले से दर्ज है। पहले मामला वर्ष 2021 का है जिसमें आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 326,307, व 341 के तहत मुकदमा दर्ज है और दूसरा मुकदमा 2025 का है। जिसमें आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 118(1), 126(2), 3(5) व 351(2) के तहत दर्ज है।