
सोनीपतः एक पिता द्वारा नौकर से अपने बेटे की हत्या करवाने का दर्दनाक मामला सामने आया है। नौकर ने युवक की गर्दन पर धारदार हथियार से पहले वार किया और फिर बाद में रस्सी व कपड़े से गला घोंट दिया जिसे दोनों ने हादसा बताया, जिसके बाद बिना पोस्टमार्टम के ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिवार के अन्य लोगों और पड़ोसी को शव की स्थिति को देखकर संदेह था, जिस पर नौकर से पूछताछ की तो राज खुला। बताया जा रहा है कि बेटा शराब पीने का आदी था और हमेशा झगड़ा करता था, जिसे चलते पिता ने वारदात को अंजाम दिलाया। ताऊ के लड़के की शिकायत पर बरोदा थाना में मृतक के पिता व नौकर के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।
राकेश निवासी गांव छतैहरा ने शिकायत में बताया कि उसके ताऊ का लड़का निक्कू गांव में भैंसों की डेरी चलाता था। डेरी में रोहतक के गांव मकडौली का अमन उर्फ मामन नौकर का काम करता है। रविवार को वह, उसका चाचा जगबीर उर्फ पप्पू और पड़ोसी संदीप खेतों में काम करने गए थे। वहां खेत में बने कमरे में निक्कू जमीन पर बेसुध पड़ा था और उसके शरीर पर चोट के निशान थे। निक्कू की सांसें बंद हो चुकी थी। संदीप ने परिजनों को सूचना दी। निक्कू शराब पीने का आदी था, उनको लगा कि उसे गिरने से चोट लगी जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
राकेश ने बताया कि बाद में घर आने के बाद हमें पता चला कि अमन उर्फ मामन खेत में दो-तीन बार गया था। संदेह होने पर उससे सख्ती से पूछताछ की गई। इसके बाद नौकर ने पूरी वारदात का भेद खोल दिया। नौकर अमन ने बताया कि उसने पहले निक्कू को शराब पिलाई और उसके बाद उसके पिता रणबीर के कहने पर कमरे में रख धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर वार किया। इसके बाद रस्सी व कपड़ा लेकर उसका गला घोंटकर जान से मार दिया। राकेश की शिकायत पर अमन व निक्कू के पिता रणबीर के विरुद्ध केस दर्ज किया गया।