
हांसीः बरवाला-हांसी हाईवे पर घिराई-सींधर के बीच एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जहां बीती देर रात एक निजी बस नियंत्रण से बाहर हो गई और हाईवे के किनारे एक सफेद पॉपलर के पेड़ से टकरा गई। हादसे के समय बस में अकेला ड्राइवर मौजूद था। बस के पेड़ से टकराने के कारण स्टीयरिंग रॉड ड्राइवर के कूल्हे में घुस गई, जिससे वह बुरी तरह फंस गया और उसके शरीर की कई हड्डियां टूट गईं। मौके पर मौजूद गांव वालों ने ट्रैक्टर और जे.सी.बी. की मदद से बस की बॉडी तोड़ दी और लगभग डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला।
गंभीर रूप से जख्मी ड्राइवर को पहले हांसी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक सहायता के बाद उसे हिसार रेफर कर दिया गया। जहां ईलाज के दौरान चालक की मौत हो गई। बरवाला के निवासी और निजी बस के मालिक सुनील ने बताया कि यह बस हांसी-बरवाला रूट पर चलती है। बस ड्राइवर अजमेर कुंगड़ गांव का निवासी है और 3 महीने पहले नौकरी पर रखा गया था। इससे पहले भी वह इसी रूट पर कोई और बस चलाता था।
