
सोनीपतः होली के दिन एक परिवार पर कुछ युवकों द्वारा जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पीड़ितों के खेत से लेकर घर पर भी तोड़फोड़ की। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को फरसे के साथ पकड़ा है।
जानकारी देते हुए पीड़ित विक्की ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शाम 4-5 बजे जब वह अपने खेतों में था, तब अजीत और खेवड़ा गांव का चैपली उसके पिग फॉर्म पर पहुंचे। दोनों के हाथों में लाठी और फरसे थे। आरोपियों ने वहां मौजूद मजदूरों को धमकाया और फॉर्म में रखे सामान को नुकसान पहुंचाया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी संजीत, मंजीत, धर्मेंद्र, बोबी और अजीत लाठी-डंडों के साथ विक्की के घर पहुंच गए। आरोपियों ने घर में घुसकर पूरे परिवार को गालियां दीं और जान से मारने की धमकियां दीं। इस दौरान दरवाजों पर फरसे से वार भी किए गए।
सूचना मिलते ही थाना बहालगढ़ की पुलिस टीम हेड कांस्टेबल और एएसआई अनिल के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। पुलिस को देख आरोपी फरसा लहराते हुए भाग निकले। हालांकि, बाद में पुलिस चौक पर एक आरोपी जीता को फरसे के साथ पकड़ा गया। आरोपी ने पुलिस के सामने भी पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। थाना बहालगढ़ पुलिस के अनुसार अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही सभी की गिरफ्तारी की जाएगी।