अंबाला। हरियाणा में रोडवेज की बसों को लेकर नया फरमान जारी हुआ है। जहां, प्रदेश परिवहन मंत्री अनिल विज ने परिवहन विभाग की मीटिंग में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये हैं। इस फरमान में विज ने कहा कि ढाबों पर बसों के न रुकने के आदेश अभी से ही लागू कर दिए गए हैं। जो ड्राइवर बसों को प्राइवेट ढाबों पर रोकेंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी। अब प्राइवेट ढाबों पर नहीं रुकेंगी। जिस प्रकार से रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए कैंटीन बनाई हुई है, इसी तर्ज पर प्रदेश के बस स्टैंड पर कैंटीन बनाने के लिए संभावनाएं तलाशी जाएं, ताकि बस स्टैंड पर आने वाले यात्रियों के लिए कैंटीन को खोलकर बेहतर व्यवस्थाएं दी जा सकें।
विज ने यह भी कहा कि देखने में आया है कि हरियाणा में कई वाहन बिना नंबर प्लेट के चलते हैं। अब ऐसा नहीं होगा। बिना वाहन या नंबर प्लेट के कोई वाहन चलेगा तो उसे जब्त कर लिया जाएगा। बैठक में विज ने रोडवेज GM को आदेश दिए हैं कि बसों में रूटीन चेकिंग की जाए और इसे बढ़ाया जाए। लोगों की सुविधा का ध्यान रखा जाए।