कैथलः एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा रिश्वतखोरों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत टीम ने ईटीओ ऑफिसर को गिरफ्तार किया है। दरअसल, आज सुबह ACB की टीम ने कैथल से ETO ऑफिसर दिनेश काजल को 1.40 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ईटीओ शिकायतकर्ता को ठेके की किश्त न चुकाने पर गारंटर की जमीन अटैच करने की धमकी दे रहा था, इसकी एवज में उसने 8 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। इससे पहले वह शिकायतकर्ता से 60 हजार रुपए ले चुका था।
शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस ने प्लान बनाकर अधिकारी को करनाल रोड स्थित पद्मा सिटी मॉल के पीछे विभाग के नए कार्यालय में बुलाया। यहां एसीबी ने उसे दबोच लिया। चीका निवासी ओमप्रकाश उर्फ बुद्ध ने 2019-2020 में एक्साइज विभाग का ठेका लीज पर लिया था। बाद में किस्तें न चुकाने पर विभाग ने उसे डिफॉल्टर घोषित कर दिया। इस ठेके के गारंटर ऋषिपाल ने अपनी कृषि योग्य भूमि गिरवी रखी थी। ईटीओ गारंटी में दी गई जमीन के साथ-साथ शिकायतकर्ता की अन्य संपत्ति को भी अटैच करने की धमकी दे रहा था। इसके लिए तहसीलदार को पत्र भी लिखा था। शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना एसीबी को भी दी।
टीम लंबे समय से ईटीओ की निगरानी कर रही थी। शिकायतकर्ता की सूचना पर विजिलेंस ने जाल बिछाया और बुधवार सुबह 1.40 लाख की रिश्वत लेते समय ईटीओ दिनेश काजल को गिरफ्तार कर लिया। एसीबी ने दिनेश काजल के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। ईटीओ की गिरफ्तारी के बाद एसीबी विभाग के अन्य कर्मचारियों की भी जांच कर रही है। कैथल एंटी करप्शन ब्यूरो टीम के इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि चीका निवासी शिकायतकर्ता ऋषिपाल की शिकायत पर ईटीओ दिनेश काजल को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।