
करनालः चमड़ा फैक्ट्री के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। हादसा शुक्रवार देर रात को हुआ। वहां से गुजर रहे लोगों ने उसे गंभीर हालत में कुंजपुरा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को करनाल के शवगृह में रखवा दिया है। मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने उसकी पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं।
बताया जा रहा है कि व्यक्ति अपने काम से लौट रहा था, तभी रास्ते में तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका काफी व्यस्त है और यहां आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। लोगों ने मांग की कि यहां पर पीसीआर की गाड़ी तैनात होनी चाहिए ताकि वाहन चालक ध्यान से गाड़ी चलाएं और सड़क हादसे भी कम हो सके। इसी के साथ घायलों को भी मौके पर डॉक्टरी सहायता मिल सके।