सोनीपतः हरियाणा के सोनीपत में गोली चलने की घटना सामने आई है। जहां स्थानीय लोगों की मदद से गोली लगने से घायल युवक को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने थाना खरखौदा में नामजद युवक व उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की जानकारी देते हुए रोहतक के कंसाला गांव के रहने वाले जसवीर ने बताया कि मंगलवार को वह अपने मामा के बेटे मोहित के साथ बाइक पर सवार होकर घर का समान लेने के लिए गए थे।
सामान लेकर जब वह वापस गांव गोपालपुर जा रहे थे तो गोपालपुर अंडर पास खरखौदा के पास पीछे से बाइक पर सवार 2 युवक आए। जसवीर ने बताया कि बाइक सवार दो लड़कों में से एक के हाथ में देसी कट्टा (पिस्तौल) था। युवक ने उन पर गोली चला दी। गोली उसके पीछे बैठे मोहित की कमर में लगी। इस पर उसने बाइक को तेज गति से भगा लिया। इस पर युवक उनके पीछे नग गए और उनको जान से मारने की नीयत से लगातार गोलियां चलाते रहे। इस दौरान युवकों ने कई फायर किए। इसके बाद वे घर पहुंचे और मामा को पूरी बात बताई। बाद में घायल मोहित को खरखौदा के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया।
वहां से डॉक्टर ने उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। इस बीच मोहित ने बताया कि उन पर गोली चलाने वाला युवक सन्नी खरखौदा है। इसके बाद उन्होंने वारदात की सूचना पुलिस को भी दी। थाना खरखौदा के इंस्पेक्टर अंकित के अनुसार फोन से थाने में सूचना मिली थी कि गोपालपुर अंडरपास खरखौदा में गोली चल गयी है। गोली मोहित को लगी है। इसके बाद उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया। बाद में जसवीर ने वारदात को लेकर शिकायत दी। पुलिस ने इस पर धारा 109,3(5) BNS व 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।