पंचकूलाः यमुनानगर हाईवे पर देर रात अचानक एक अजगर आ गया। जिसकों देखने के लिए हाईवे पर लोगों की भीड़ उमर पड़ी। अजगर की सूचना मिलते मौके पर हेड कांस्टेबल प्रवीण और लवकेश कुमारी ने तुरंत ट्रैफिक को दूर करवाया और वाइल्डलाइफ के अधिकारियों को सूचित किया।
पंचकूला वाइल्डलाइफ इंस्पेक्टर सुरजीत यादव ने बताया कि रात 9 बजे झूरी वाला डंपिंग ग्राउंड के पास अजगर के हाईवे क्रॉस करने की जानकारी मिली थी, जब तक टीम पहुंची तो अजगर सड़क क्रॉस करके झूरी वाला के साथ जंगलों में चला गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि मौके पर दो पुलिस मुलाजिम थे, जिन्होंने अपनी सूझबूझ के साथ ट्रैफिक को डायवर्ट करवाया। अगर दोनों मुलाजिम ऐसा ना करते तो कोई दुर्घटना भी घट सकती थी।