बापौली : जलालपुर गांव के खेतों के ऊपर से गुजर रही 11,000 वोल्टेज की तार से निकली चिंगारी से 8 एकड़ गन्ने की खेती जलकर राख हो गई। पीड़ित किसान राममेहर ने बताया कि खेतों के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज तारों को हटाने को लेकर बिजली विभाग में वह चार बार शिकायत कर चुके हैं पर कोई समाधान नहीं होने की वजह से उनका नुकसान हो गया।
किसान राममेहर ने बिजली विभाग एवं जिला प्रशासन से उसके नुकसान की भरपाई किए जाने की मांग की है। किसान राममेहर निवासी गांव कुराड़ ने बताया कि उसने गांव जलालपुर प्रथम निवासी झांबा पुत्र चंद्र की जमीन 60,000 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से बिजाई के लिए ली हुई है, जिसमें से उसने 8 एकड़ में गन्ने की फसल उगाई हुई थी। खेतों के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्टेज की तार से निकली चिंगारी से उनकी 8 एकड़ गन्ने की फसल में आग लग गई।
जिसकी सूचना मिलने पर वह खेतों में पहुंचा और पुलिस और दमकल विभाग को भी सूचना दी गई। पुलिस और आसपास के किसानों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। वहीं जब दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक आग पर काबू पा लिया गया था और तब तक गन्ने की फसल जलकर राख हो चुकी थी।