पानीपतः तहसील कैंप स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 11वीं के छात्रा द्वारा जहरीली वस्तु निगलने की घटना सामने आई है। वहीं इस घटना को लेकर स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार कक्षा में जहरीली वस्तु निगलने के दौरान छात्रा के मुंह से झाग निकलने लगा और उल्टियां आने लगी।
जिसके बाद टीचरों द्वारा आनन-फानन में छात्रा को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने छात्रा के जहरीली वस्तुल निगलने की पुष्टि की है। डॉक्टरों ने छात्रा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे ICU में एडमिट कराया गया है। जानकारी के अनुसार, स्कूल में रोजाना की तरह क्लासें लगी हुई थी। सुबह की प्रार्थना के बाद सारे विद्यार्थी कक्षा में चले गए।
कक्षा में पढ़ाई शुरू होने के कुछ ही देर बाद 11वीं की छात्रा की तबीयत बिगड़ने लगी और उसने उल्टियां शुरू कर दीं। इसका पता चलते ही स्कूल टीचर और स्टाफ दौड़ा-दौड़ा वहां आया। उन्हें कुछ समझ नहीं आया और वह छात्रा को उठाकर तुरंत नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में ले गए। घटना की सूचना छात्रा के परिजनों को दे दी गई है। बताया जा रहा हैकि छात्रा फिलहाल बात करने की हालत में नहीं है। उसे ICU में डॉक्टरों की टीम की निगरानी में रखा गया है। फिलहाल उसने जहर क्यों निगला, इसके बारे में पता नहीं चल पाया है।