
हमीरपुरः नेशनल हाइवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा होने का मामला सामने आया है। खन्ना थाना क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े ट्रक से एक बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसे 2 दोस्त घायल हो गए।
जानकारी मुताबिक, महोबा के सुभाष नगर के 3 युवक लल्लू, अजय और नीरज एक शादी समारोह में ढोल बजाने जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। लोगों ने जब युवकों को इस हालत में देखा तो पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही खन्ना थाना पुलिस मौके पर पहुंची जहां, उन्हें पता चला कि नीरज की मौत हो गई है। पुलिस ने घायल लल्लू और अजय को मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतक नीरज के शव को पोस्टमार्टम के लिए महोबा भेज दिया गया है।