
मकड़ियों, बिच्छुओं और केकड़ों को नाखूनों पर चिपका रही लड़कियां
फेशनः नेल आर्ट का नया और खौफनाक ट्रेंड काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें लोग जिंदा मकड़ी, बिच्छू और केकड़ों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। इस नेल आर्ट में लड़कियां अपने नाखूनों पर जिंदा मकड़ियों, बिच्छुओं और केकड़ों को ग्लू से चिपकाकर डिजाइन बना रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की अपने नेल आर्ट के लिए बिच्छू और कॉकरोच को उठाकर नाखूनों पर चिपका रही है।
इन जीवों की हलचल के कारण यह नेल आर्ट और भी डरावना लगने लगता है। लोग इसे लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग इसे क्रिएटिविटी कह रहे हैं, तो कुछ इसे क्रूरता मान रहे हैं। एक यूजर ने इस अनोखे नेल आर्ट पर कमेंट करते लिखा कि ये फैशन नहीं, जानवरों के साथ खिलवाड़ है। वहीं, एक और यूजर ने लिखा, इतना डरावना ट्रेंड पहले कभी नहीं देखा, ये असली हॉरर है।
