नई दिल्ली : टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ कभी अपने टीम मेंबर को लेकर, तो कभी अपनी टीआरपी लिस्ट को लेकर शो सुर्खियों में रहता है। पिछले काफी टाइम से रुपाली गांगुली को लेकर काफी खबरें आ रही थी। वहीं हाल ही में शो के सेट पर लाइटमैन की डेथ हो गई थी। इस शो में रुपाली गांगुली लीड रोल प्ले कर रही है। बीते दिनों शो के सेट से एक दुखद खबर आई थी। शो के सेट पर एक लाइटमैन की डेथ हो गई थी।
ऑल इंडिया सिने वर्कर एसोसिएशन ने क्रू मेंबर के लिए न्याय की अपील की है, जिसकी डेथ हुई। एसोसिएशन के फाउंडर और प्रेसिडेंट सुरेश गुप्ता ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से इस केस में मदद के लिए संपर्क किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को लेटर लिखा है, जिसकी कॉपी X पर पोस्ट की है। लेटर में दावा किया गया कि हादसा सेट पर खराब रखरखाव वाले उपकरणों के कारण से हुआ था। इसी की वजह से बिजली का झटका लगा था। इस घटना के बाद भी शूटिंग आधी रात तक चलती रही और अगले दिन फिर रुटीन टाइम पर शुरू हुई।
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज के प्रेसिडेंट ने कहा कि वे इस मामले की जांच कर रहे है। मेकर्स मृतक की पहचान उजागर करने के लिए तैयार नहीं है। जानकारी के अनुसार प्रोडक्शन हाउस मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है और गलत खबरें फैलाई जा रही है। कुछ प्रोडेक्शन हाउस और चैनल थोड़ा सा पैसा बचाने के लिए पर्याप्त सुरक्षा के उपाय नहीं करते है। AICWA का दावा है कि ये कोई एक्सीडेंट नहीं बल्कि मेकर्स की लापरवाही के कारण एक इंस्टिट्यूशनल मर्डर था। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की जा रही है।