नई दिल्ली : करीब 30 साल तक तमिल सिनेमा के बड़े सितारों के साथ काम करने वाले दिग्गज अभिनेता दिल्ली गणेश का शनिवार रात 80 साल की उम्र में निधन हो गया। गणेश के परिवार ने एक भावुक बयान में उनके निधन की पुष्टि की है। गणेश के परिवार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हमें यह बताते हुए गहरा दुख हो रहा है कि हमारे पिता दिल्ली गणेश का 9 नवंबर को रात करीब 11 बजे निधन हो गया है।
उनके पार्थिव शरीर को चेन्नई के रामपुरम में रखा गया है। एक्टर का अंतिम संस्कार 11 नवंबर को किया जाएगा दिल्ली गणेश का अभिनय करियर चार दशकों तक चला और 400 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। जिससे तमिल सिनेमा में एक प्रतिष्ठित चरित्र अभिनेता के रूप में अपनी जगह पक्की हो गई।
गणेश ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 1976 में प्रसिद्ध के. बालाचंदर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पट्टिना प्रवेशम’ से की, जिन्होंने उन्हें स्टेज नाम ‘डेल्ही गणेश’ भी दिया। बता दें कि उन्होंने तमिल सिनेमा के कुछ महानतम सितारों के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया, जिनमें रजनीकांत, कमल हासन और अन्य शामिल हैं।