मुबंईः बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध आरोपी को पुलिस ने काबू कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस उस शख्स को बांद्रा थाने लेकर गई है। कहा जा रहा है कि यह वही शख्स है, जो वीरवार देर रात को सैफ के अपार्टमेंट के फायर सेफ्टी एग्जिट की सीढ़ियों से उतरते हुए देखा गया था।
बॉलीवुड अभिनेता Saif Ali Khan मामले में संदिग्ध काबू, आरोपी की CCTV आई सामने
more info : https://t.co/BdO7RoFXZ4 #SaifAliKhan #BollywoodNews #CCTVFootage #CrimeNews #BreakingNews #Flipkart #IbrahimAliKhan #ArrestKumarVishwas #SAIFALIKHANATTACK pic.twitter.com/5ILqf6xf6u
— Encounter India (@Encounter_India) January 17, 2025
हालांकि, पुलिस अभी यह पुष्ट तौर पर यह नहीं बता पा रही है कि इसी संदिग्ध ने सैफ पर हमला किया है। फिलहाल, उससे थाने में चोरी और हमले को लेकर पूछताछ हो रही है। पुलिस की ओर से गिरफ्तारी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
लेकिन हमले के 33 घंटे बाद यह इस मामले में अब तक का सबसे बड़ा एक्शन है। पुलिस ने जिस शख्स को गिरफ्तार किया है, उसके पास से वैसा ही बैग बरामद हुआ है, जैसा सैफ के अपार्टमेंट की सीसीटीवी में कैद संदिग्ध के पास था। लेकिन अभी यह कंफर्म नहीं है कि यह वही शख्स है। पुलिस बारिकी से मामले के हर पहलू पर विचार कर रही हैं।