नई दिल्लीः साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ इस साल की सबसे बडी मोस्ट अवेटेड फिल्म है। इस फिल्म को लेकर दर्शक पूरी तरह से उत्साहित हैं। फिल्म की रिलीज के लिए बढ़ते इंतजार के बीच अल्लू अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जो देखते ही देखते वायरल हो चुकी है।
फोटो में बैकग्राउंड में टीम के साथ कैमरा ट्रॉली दिखाई दे रही है। तस्वीर के साथ उन्होंने दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा है। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, “आखिरी दिन ‘पुष्पा’ का आखिरी शॉट। पुष्पा का 5 साल का सफर पूरा हुआ। क्या सफर था।” अल्लू के इस पोस्ट के बाद अब ऐसा ही लग रहा है कि ‘पार्ट 2’ में पुष्पा की कहानी खत्म होने वाली है।
View this post on Instagram
अल्लू के इस पोस्ट के बाद फैंस काफी भावुक हो रहे हैं। फैंस कमेंट करते हुए लिख रहे हैं कि ‘पुष्पा 2’ पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए की कमाई कर डालेगी। वहीं, 9 दिन पहले रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर का जलवा भी बरकरार है। अभी तक इस फिल्म के ट्रेलर को 7 करोड़ 91 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
View this post on Instagram
पुष्पराज के रूप में अल्लू दमदार वापसी करने को तैयार हैं। वहीं, उन्होंने फैंस को इस मोस्ट अवेटेड ब्लॉकबस्टर के आखिरी पलों की एक खास झलक दी है। नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर ने अपने इंस्टा हैंडल पर ‘पुष्पा 2: द रूल’ के आखिरी दिन और अंतिम शॉट की एक तस्वीर शेयर की है।
बता दें, 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली ‘पुष्पा 2: द रूल’ का निर्देशन मशहूर निर्देशक सुकुमार ने किया है और इसका निर्माण मइथ्री मूवी मेकर्स ने सुकुमार राइटिंग्स के साथ मिलकर किया है। फिल्म का म्यूजिक टी-सीरीज ने दिया है।