अगर आप भी नौकरी करते है तो आपको भी इस्तीफे संबंधी पता होगा, कभी तो आपने भी किसी जॉब से इस्तीफा दिया होगा। लेकिन इन दिनों तीन शब्दों का इस्तीफा जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स ने नौकरी छोड़ने के बाद सिर्फ तीन शब्द लिखकर अपनी नौकर छोड़ दी। जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
बता दें कि नौकरी सबके लिए एक जैसी नहीं होती है। किसी के लिए नौकरी बेहद ज़रूरी होती है तो कुछ लोग नौकरी करते तो हैं लेकिन इसके चले जाने पर उन्हें इतना दुख भी नहीं होता। यही वजह है कि अपने काम और ज़िम्मेदारी के अलावा कुछ लोग बॉस के व्यवहार से भी तंग आकर झट से इस्तीफा दे देते हैं।
आमतौर पर लोग नौकरी से रिजाइन करते वक्त काफी कुछ लिखते हैं। अपने अच्छे-बुरे अनुभव भी शेयर करते हैं, हालांकि एक कर्मचारी ने तीन शब्दों में ही अपनी बात कह डाली। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कर्मचारी के इस्तीफे को पढ़कर आप भी हैरान रह जाएंगे। पूरे इस्तीफे में सिर्फ तीन शब्द हैं BYE BYE SIR. बॉस को अलविदा कहकर कर्मचारी ने इस्तीफा खत्म कर दिया है। उसने सीधे-सीधे अपनी बात बिना किसी लाग-लपेट के कही और चलता बना।