
Bollywood News: बिग बॉस सीजन 18 का लेटेस्ट प्रोमो जारी हो चुका है। प्रोमो कलर्स के ऑफिशियल इंस्टग्राम एकाउंट पर शेयर किया गया है। शो में इस बार कई बड़े चेहरे देखने को मिलने वाले हैं। प्रोमो से यह तो साफ हो गया है कि इस बार शो तो सलमान खान ही होस्ट करने वाले वाले हैं।
सलमान खान इस बार नए अवतार में नजर आने वाले हैं। इस बार वह सिर्फ कंटेस्टेंट की लताड़ ही नहीं लगाएंगे, बल्कि सलमान खान कंटेस्टेंट का भविष्य भी देखने वाले हैं। इस प्रोमो में सलमान खान कहते नजर आ रहे हैं कि ‘ये आंख देखती भी थी और दिखाती भी… सिर्फ आज का हाल। अब खुलेगी ऐसी आंख लिखा जाएगा इतिहास का पल। देखेगी यह आने वाला कल। होगा विज्ञान का प्रलय। खुलेगी स्वंय काल की आंख। ये देखेगी हर साजिश। ये जानेगी हर नीयत, जो कल बिगड़ेगी। इस बार बिग बॉस देखेंगे घर वालों का फ्यूचर। तो कौन बदलेगा अपनी किस्मत ? देखो अब होगा टाइम का तांडव।
इस बार बिग बॉस के लिए कई बड़े नाम सामने आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस निया शर्मा, धीरज धूपर, शोएब इब्राहिम, समीरा रेड्डी, शहजादा धामी, नायरा बनर्जी, अविनाश मिश्रा और वेटरन एक्ट्रेस पद्मिनी कोलहापुरे का नाम भी इस लिस्ट में आ रहा है। बता दें कि इस बार शो में पॉपुलर चाय वाला डॉली चाय वाला का नाम भी लिस्ट में आ रहा है, लेकिन बताया जा रहा है कि डॉली काफी भारी फीस मांग कर रहे हैं।