मुंबईः बॉलीवुड एक्टर Ajay Devgn फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। दिवाली पर रिलीज हुई इस फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म ‘सिंघम अगेन’ ने अब तक 300 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई कर ली है।
फिल्मों के अलावा अजय देवगन कई विज्ञापनों में भी नजर आते हैं और कई बार लोग इन विज्ञापनों को लेकर एक्टर को ट्रोल भी करते हैं। अजय देवगन एक पान मसाला की एड कर रहे हैं जिसकी टैगलाइन ‘बोलो जुबान केसरी’ है। इसके चलते एक्टर अजय देवगन कई बार ट्रोल हो चुके हैं।
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा हाल ही में लिए इंटरव्यू में अजय देवगन ने इस एड को लेकर मजाक उड़ाने वालों को करारा जवाब दिया है। यूट्यूबर ने अजय से सवाल करते हुए कहा, ‘जुबान केसरी एड की वजह से आप पर कई बार मीम्स बन चुके हैं, तो आप इस बारे में कैसा महसूस करते हैं?’
इसके जवाब में अजय ने कहा, ‘मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है की लोग क्या बोल रहे हैं और क्या मीम्स बना रहे हैं।’ वहीं बैठे डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने अपनी बात रखते हुए कहा, ‘आजकल मीम्स बनना आम बात हो गई है।
मुझे लगता अब लोगों को इस बात का बुरा नहीं लगता है, बल्कि लोग इसे और भी एन्जॉय करते हैं। एड में अजय के अलावा शाहरुख, सलमान और टाइगर श्रॉफ भी नजर आते हैं।