
चंडीगढ़ः लोगों में पुलिस का डर दिन ब दिन जैसे खत्म ही होता जा रहा है। बदमाश बिना किसी डर के वारदातों को अंजाम देते नजर आते हैं। रोजाना राज्य में कोई न कोई बड़ी वारदात सामने आती ही रहती है। वहीं कई बदमाश तो ऐसे हैं जो जेल से बाहर आने के बाद ऐसा महसूस करते हैं जैसे उन्होंने कोई जंग जीत ली हो। ऐसा ही मामला चंडीगढ़ से सामने आया है। जहां, जमानत पर बाहर आए धनास के एक युवक ने करीब 15 गाड़ियों का काफिला लेकर गाड़ियों के ऊपर बैठकर जश्न मनाया। इसी के साथ युवक ने सड़क पर खूब बवाल मचाया जिसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है।
चोरी के केस में जमानत पर रिहा हुए युवक ने निकाली रैली, सड़क पर लोगों को दी गालियां, देखें वीडियो#CrimeWatch #accident #TwitterOfTime #Theft #rallysweden #VideoViral #VIDEO pic.twitter.com/ZMvEE0EK4M
— Encounter India (@Encounter_India) March 8, 2025
जानकारी मुताबिक, चंडीगढ़ के धनास का एक युवक चोरी के मामले में नामजद हुआ था जिसे आरोपी पाए जाने पर सजा हुई थी। इस दौरान युवक जमानत लेकर बाहर आ गया। बाहर आने के बाद युवक ने करीब 15 गाड़ियों का काफिला लेकर सड़कों पर ऐसे जश्न मनाया जैसे वह जंग जीतकर आया हो। लोगों को भी पहली नजर में ऐसे लगा जैसे ये युवक खेल के मैदान से गोल्ड मेडल जीतकर लाया है या फिर किसी संगठन का अध्यक्ष चुना गया है।
ये शरारती तत्व गाड़ियों के ऊपर बैठकर शीशे खोलकर लोगों को खुलेआम गालियां देते भी नजर आए। इस घटना का युवकों ने वीडियो भी बनाया जिसमें युवक गाड़ियों के बाहर बैठे नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने हरियाणवी गाने भी लगाए हैं। वीडियो वायरल होने के बाद चंडीगढ़ पुलिस एक्शन में आई और पुलिस ने आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर इन लोगों को हिरासत में ले लिया है।