
चंडीगढ़ः उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स और पंजाब पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में पाकिस्तान के आईएसआई से कथित संबंध रखने वाले बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के एक एक्टिव आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। आतंकी की गिरफ्तारी कौशांबी जिले से की गई है। अपर पुलिस महानिदेशक (यूपी स्पेशल टास्क फोर्स, कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि पंजाब के अमृतसर के रामदास क्षेत्र के कुर्लियान गांव के रहने वाले संदिग्ध आतंकी लाजर मसीह को सुबह करीब 3.20 बजे कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा, ‘जो जानकारी उपलब्ध है, उसके मुताबिक गिरफ्तारी आतंकवादी स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता है जो बब्बर खालसा इंटरनेशनल के जर्मनी स्थित मॉड्यूल का मुखिया है और पाकिस्तान स्थित आईएसआई के गुर्गों से सीधे संपर्क में है।’
अमिताभ यश ने बताया कि यूपी एसटीएफ ने आतंकी के पास से विस्फोटक सामग्री और अवैध हथियार बरामद किए हैं। अधिकारी ने बताया कि जब्त की गई सामग्री में तीन जिंदा हथगोले, दो जिंदा डेटोनेटर, एक विदेशी पिस्तौल और 13 विदेशी कारतूस शामिल हैं। इसके अलावा उसके पास से एक सफेद रंग का विस्फोटक पाउडर, गाजियाबाद के पते वाला आधार कार्ड और बिना सिम कार्ड वाला मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। एडीजी ने बताया कि यह आतंकी 24 सितंबर 2024 को पंजाब में न्यायिक हिरासत से फरार हुआ था। वहीं पंजाब पुलिस ने गुरुवार को कहा कि उसने एक आतंकी मॉड्यूल के एक सदस्य की गिरफ्तारी के साथ संभावित रूप से लोगों को निशाना बनाकर की जाने वाली हत्याओं को रोक दिया है।
पंजाब पुलिस ने कहा कि इस आतंकी मॉड्यूल को प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) का समर्थन प्राप्त है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि यह मॉड्यूल अमेरिका स्थित वांछित आतंकवादी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियां संचालित कर रहा है जो घोषित आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंडा का करीबी सहायक है। हैप्पी इटली में स्थित अपने साथी रेशम सिंह के साथ मिलकर यह मॉड्यूल संचालित कर रहा है। आरोपी की पहचान बटाला में घणियां के बांगर निवासी विक्रमजत सिंह के रूप में की गयी है। पुलिस ने उसके पास से .32 बोर की पिस्तौल के साथ दो मैगजीन, नौ कारतूस और एक कारतूस का खोखा बरामद किया है।