
चंडीगढ़ः ड्रग के खिलाफ चलाई गई मुहिम को लेकर पुलिस द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। वहीं आज प्रेस वार्ता करते हुए डीजीपी गौरव यादव ने नशे के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर अहम खुलासे किए है। डीजीपी ने बताया कि इस मुहिम के तहत 2384 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है, वहीं एनडीपीएस एक्ट के मामले में 4142 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 146 किलो हेरोइन सहित अन्य नशा बरामद किया गया है। इस दौरान एसएसपी को आदेश दिए गए है कि पकड़े गए तस्करों की गहनता से जांच करके बैकवर्ड और फाडवर्ड लिंक खंगाले जा रहे है।
इस दौरान पुलिस अधिकारियों को डिस्टिक लेवल पर रिपोर्ट तैयार करने आदेश दिए गए है। वहीं बड़े ड्रग तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मुहिम शुरू की जा रही है। जिनको लेकर उच्च अधिकारियों द्वारा सूची तैयार की जा रही है, जल्द ही बड़े तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसा जाएगा। इस दौरान लोगों से भी कई तस्करों की जानकारियां मिली है, जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई। नशे को खत्म करने के लिए हेल्पलाइन नबंर भी जारी किए गए है। हाल ही में पाकिस्तान से आए नशे और हवाले के पैसे के नेटवर्क का पर्दाफाश उनकी टीम ने किया था। इसी तरह अब बड़ी मछलियों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
