चंडीगढ़ः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जमकर तंज कसे। दरअसल, एक कार्यक्रम के दौरान सीएम मान ने पीएम मोदी के ISRO दौरे का जिक्र किया। सीएम भगवंत मान का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी में हर चीज से जुड़ने की क्षमता है। मान ने पीएम मोदी पर इसरो के चंद्रयान कार्यक्रम में भाग लेने का उदाहरण देते हुए पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, “इसरो के साथ मेरा पुराना रिश्ता है, हालांकि, मैं मोदी के 8वीं कक्षा के प्रमाणपत्र के बारे में सोच रहा था।”
सीएम मान ने कहा कि पीएम मोदी किसी भी बात की गारंटी भी दे सकते है। उन्होंने कहा कि श्री हरिकोटा में पीएम मोदी चंद्रयान-3 लांच करने के लिए चले गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का भाषण वह भी लाईव सुनने लग गए। सीएम मान ने कहा कि उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी कहने लगे कि उनका इसरो से पुराना रिश्ता है।
सीएम मान ने कहा कि वह सोचने लग गए कि 8वीं का सर्टीफिकेट मिल नहीं रहा, इसरो विज्ञान का विषय है और उसके साथ उनका क्या रिश्ता हुआ। सीएम मान ने कहा कि वह सोचने लगे कि वह नाता कैसे जोड़ेंगे। सीएम मान ने कहा कि वह कहने लग गए कि जब तीसरी कक्षा में पढ़ते तो उस दौरान उनका पढ़ाई में हाथ कुछ तंग ही था। इस दौरान टीचर उन्हें कहने लग गए कि कभी इस-रो में बैठे, कभी कहने लगे कि इस-रो में बैठ। इसलिए इसरो से मेरा पुराना नाता है।