Sheetla Mata मंदिर के पास से स्टूडियो की दुकान से दवा की पेटियां बरामद

चंडीगढ़ः बापूधाम में शीतला माता मंदिर के पास से एक स्टूडियो की दुकान से 20 से अधिक खांसी की दवा कोरेक्स की पेटी बरामद की है। पुलिस अभी इनकी जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इलाके के एक दवाइयों के दुकानदार ने फोटो स्टूडियो के अंदर यह गोदाम बनाकर पेटियां रखी हुई थी। अभी तक पुलिस ने इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की है। व्यवसायिक मात्रा होने के कारण पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि जो यह खांसी की दवा पकड़ी गई है। इसका जो मालिक है वह एक स्थानीय नेता का काफी करीबी है। उनकी तरफ से यह दवा महंगे दामों पर युवाओं को बेची जाती थी। क्योंकि कुछ युवा इस दवा का उपयोग नशा करने के लिए करते हैं। हालांकि पुलिस को इसकी सूचना भी स्थानीय निवासियों ने ही दी थी। इस इलाके में आज अरविंद केजरीवाल का रोड शो होने के कारण पुलिस इलाके में ही सुरक्षा व्यवस्था जांचने के लिए घूम रही थी।