चंडीगढ़ः धनास के पास सारंगपुर कॉम्प्लेक्स के पास गोदाम में शनिवार सुबह 7 बजे अचानक आग लग गई। आग लगने से फर्नीचर बनाने का सामान जल गया। इस घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। घटना की सूचना लोगों ने दमकल विभाग को दी। जिसके बाद मौके पर दमकल विभाग की 5 गाड़ियां पहुंचीं।
काफी मशक्कत के बाद दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाया। दमकल विभाग ने बताया कि थिनर के कारण आग काफी तेजी से फैल गई, जिस कारण से सारा सामान जल गया। बताया जा रहा है कि आग में 4 दुकानें जलकर राख हो गईं। सारंगपुर में कई मार्बल और टाइल की दुकानें भी इस आग की चपेट में आई हैं। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।