चंडीगढ़ : किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने करीब 1000 जवान तैनात 3 वज्र वाहन और आंसू गैस के गोलों के डिब्बे के साथ तैनात हैं। वही किसानो ने भी 10 एंबुलेंस के अलावा 7 गाड़ियां तैनात की हैं। आंसू गैस के गोलों से निपटने के लिए पानी के टैंकरों और बोरियों के इलावा चश्मे, मास्क के साथ नमक का इंतजाम है।
जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने 6 दिसंबर की तरह पुणः आंसू गैस के गोले छोड़े। जिसमे 5 किसान घायल जो गए जिन्हे इलाज के लिए चंडीगढ़ PGI रेफर किया गया है। इतना ही नहीं पुलिस ने किसनो पर मिर्ची स्प्रे भी किया। जिससे सांस लेने मे परेशानी आती है। जानकारी के मुताबिक किसान आगु दिल्ली कूच के लिए मीटिंग की तैयारी कर अगली स्ट्रैटेजी बना रहे है। किसान केंद्र सरकार से फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी के कानून समेत अपनी 13 मानगो पर डटे हुए है। किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने करीब 1000 जवान तैनात 3 वज्र वाहन और आंसू गैस के गोलों के डिब्बे के साथ तैनात हैं।