चंडीगढ़ : हिमाचल की मंडी सीट से सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत को कथित तौर पर थप्पड़ मारने वाली CISF की महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर पर बड़ा एक्शन हुआ है। महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। पूरे मामले की जांच के लिए दिल्ली से सीआईएसएफ के डीआईजी विनय कुमार काजला चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे हैं, जोकि पूरी मामले की इंक्वायरी कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, कंगना रनौत के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 341 (गलत तरीके से रोकने के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि दोनों ही ऑफेंस बेलेबल हैं।
उधर, पूरे मामले की जांच के लिए दिल्ली से CISF के डीआईजी विनय कुमार काजला को चंडीगढ़ एयरपोर्ट भेजा गया है। काजला इस पूरे मामले की जांच करने के बाद अपने आला अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपेंगे।