
चंडीगढ़ः पंजाब में सरकार का नशा तस्करों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन लगातार जारी है। पुलिस के बुलडोजर एक्शन के मामले में आज पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होने जा रही है। पंजाब सरकार अदालत में जवाब दाखिल करेगी। हाईकोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए।
एनडीपीएस एक्ट के तहत कानूनी प्रक्रिया के अनुसार संपत्ति जब्त करने के प्रावधानों को लागू करने की मांग की गई है। पंजाब सरकार ने दिल्ली चुनाव में मिली हार के बाद नशे के खिलाफ युद्धस्तर पर अभियान शुरू किया है। अब तक इस मामले में 2,721 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं, और 4,592 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। 51 नशा तस्करों के घरों पर पुलिस ने बुलडोजर चलाया है, जबकि 52 तस्कर मुठभेड़ में घायल हुए हैं। इस दौरान 166 किलो हेरोइन जब्त की गई है।
