चंडीगढ़ः सेक्टर-26 स्थित Seville Bar & Lounge और De’Orra Night Club के बाहर तड़के दो नाइट क्लब के बाहर हुए धमाके की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली है। सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दोनों ने इस धमाके की जिम्मेदारी ली। सोशल मीडिया पोस्ट पर उन्होंने दावा किया कि जिस सिल्वर रेस्टोरेंट में धमाका किया गया है उसका मालिक रैपर बादशाह है।
पोस्ट के जरिए दावा किया गया कि Seville Bar & Lounge रेस्टोरेंट के मालिक रैपर बादशाह और De’Orra Night Club के मालिक को प्रोटेक्शन मनी के लिए मैसेज लगाया था। लेकिन इनको लगता है कि हमारे फोन की रिंग नहीं सुनाई दे रही थी। इस करके इनके कान खोलने के लिए धमाका किया है। जो जो हमारी कॉल को इग्नोर कर रहे है, अब भी समझ जाओ, नहीं तो इससे भी बड़े काम हो सकते है। फिलहाल पुलिस सोशल मीडिया पोस्ट को वेरीफाई कर रही है।
गौर हो कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि, विस्फोट से कई खिड़कियों के शीशे टूट गए और मामूली संरचनात्मक क्षति हुई। पास के एक क्लब को भी मामूली क्षति हुई है। पुलिस ने कहा, ‘डेओरा के बाहर कम तीव्रता का विस्फोट हुआ, जो सेक्टर 26 में रैपर बादशाह के स्वामित्व वाले सेविले बार और लाउंज के पास है। दोनों रेस्तरां एक दूसरे से 30 मीटर की दूरी पर हैं।
चंडीगढ़ के डीएसपी दिलबाग सिंह ने बताया कि घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमें सुबह 3.15 बजे एक युवक क्लब की ओर बम जैसी कोई चीज फेंक रहा है। जिसके बाद जोरदार विस्फोट हो गया। धुआं उठते ही युवक वहां से भाग गया। चंडीगढ़ पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इन बमों में पटाखे बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले पोटाश का इस्तेमाल कर घरेलू बम में विस्फोट करने की कोशिश की गई थी। पुलिस हमलावरों को पकड़ने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और लोगों से पूछताछ भी कर रही है।
बता दें कि गोल्डी बराड़ 2021 से कनाडा में रह रहा है और वहां से पंजाब में एक मॉड्यूल के जरिए काम करता है। लॉरेस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है और उसके लिए काम भी करता है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी गोल्डी बराड़ का नाम सामने आया था। शुरुआती जांच में पता चला था कि लॉरेंस बिश्नोई के आदेश पर गोल्डी बराड़ ने मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी।