चंडीगढ़ः फैंसी और वीआईपी नंबर खरीदने को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। दरअसल, शहरवासियों में लग्जरी गाड़ियों में फैंसी नंबर लगाने की होड़ मची रहती है। वैसे भी कहते है ना कि शौंक का कोई मूल्य नहीं है। ऐसे में वीआईपी नंबर को लेकर चाहवान पैसे की परवाह नहीं करते। बीते दिन हुई ई नीलामी के तहत सीएच 01-सीडब्लयू-0001 नंबर 16 लाख 50 हजार रुपये में बिका है।
जबकि दूसरे नंबर पर सीएच01-सीडब्लयू- 0009 नंबर सबसे अधिक राशि 10 लाख रुपये में नीलाम हुआ है। रजिस्टरिंग एवं लाइसेंसिंग अथॉरिटी के कार्यालय ने 21 सितंबर से 23 सितंबर तक वाहन नंबर 0001 से 9999 तक नई सीरीज सीएच 01-सीडब्लयू के वाहन पंजीकरण नंबरों (फैंसी और चाइस) के साथ-साथ पिछली सीरीज के बचे हुए फैंसी और स्पेशल नंबरों की ई-नीलामी की है, जिसमें कुल 489 पंजीकरण नंबरों की नीलामी की गई है।
जिन्हें बेचकर 2,26,79,000 रुपये का भारी राजस्व प्राप्त हुआ है। इस नीलामी में पुरानी सीरीज के नंबर भी रखे गए थे। जिसमें CH01-CV, CH01-CU, CH01-CT, CH01CS, CH01CR, CH01CQ, CH01CP, CH01-CN, CH01-CM, CH01-CL, CH01-CK, नं. अन्य श्रृंखलाओं में CH01-CJ, CH01-CG, CH01-CF, CH01-CE, CH01-CD, CH01-CC, CH01-CB, CH01-CA शामिल हैं।
जिसमें से विभाग कुछ नंबरों की नीलामी करने में सफल रहा है। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि फैंसी नंबरों की नई और पुरानी सीरीज के लिए उन्हें अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और अब वे बचे हुए नंबरों को फिर से नीलामी के लिए रखेंगे।