
चंडीगढ़ः डिस्टिक कोर्ट उस समय जंग का मैदान बन गया, जब 2 एडवोकेट महिलाओं के बीच हाथापाई किसी बात को लेकर हाथापाई हो गई। इस घटना की वीडियो वहां पर मौजूद किसी ने बनाकर वायरल कर दी। होने का मामें किसी बात को लेकर मारपीट हुई वहां पर खड़े किसी व्यक्ति द्वारा पूरी घटना की वीडियो बनाई गई।
जंग का मैदान बना District Court, Advocate महिलाओं ने एक-दूसरे को नोंचे बाल, वीडियो वायरलhttps://t.co/tH89w5KaRY#IPLRetention #jjk271 #बदला_लेकर_ही_रहूंगा_अपमान_का #SidharthShukla pic.twitter.com/O4lInrV1Ba
— Encounter India (@Encounter_India) September 26, 2024
वीडियो में देखा सकता हैकि वहां पर मौजूद अन्य स्टाफ के कर्मी दोनों महिलाओं में झगड़ा छुड़वाने की कोशिश कर रहे है। लेकिन दोनों महिलाओं द्वारा एक-दूसरे के बुरी तरह से बाल नोंचे हुए है। हालांकि दोनों के बीच हुए विवाद की असल वजह सामने नहीं आई है।