
चंडीगढ़ः आम आदमी पार्टी के पंजाब इंचार्ज मनीष सुसोदिया आज पहली कार्यकारिणी की मीटिंग करने जा रहे है। मीटिंग से पहले उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते कहा कि आज की मीटिंग में पंजाब सरकार के कामों पर मंथन किया जाएगा। आने वाले दिनों में पंजाब के लोगों में बहुत बदलाव देखने को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार नशे और शिक्षा पर बेहतर काम कर रही है। पंजाब में कानून व्यवस्था को ठीक करने पर भी काम किया जा रहा है। अन्य सरकारों पर तंज कसते कहा कि सरकारे अपने वादे सरकार के अंतिम सालों में पूरी करती है, लेकिन हमारी आम आदमी पार्टी की सरकार जब से बनी है, तब से ही सभी वादों को पूरा किया जा रहा है। पंजाब सरकार बनते ही मोहल्ला क्लीनिक बनाए गए, 92,000 लोगों को नौकरियां दी गई। आने वाले 2 साल में लोगों की बहतरी के लिए और कई काम किए जाएंगे। नशे के खात्मे के लिए सरकार दिन रात काम पर लगी है। जल्द ही पंजाब से नशे को जड़ से खत्म कर दिया जाएगा।
