
चंडीगढ़ः पंजाब सरकार ने पद्मश्री कवि व साहित्यकार डॉ. सुरजीत पातर के नाम पर एक नया साहित्यिक पुरस्कार शुरू किया है। इसे डॉ. सुरजीत पातर युवा साहित्यकार अवार्ड नाम दिया गया है। इसके लिए सरकार ने 30 अप्रैल तक आवेदन मांगे है। यह पुरस्कार साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले युवा लेखकों को प्रदान किया जाएगा। इस सम्मान के तहत एक लाख रुपए नकद और एक स्मृति चिन्ह दिया जाएगा। सीएम भगवंत मान ने डॉ. सुरजीत पातर के निधन के बाद उनके नाम से एक नया साहित्यिक पुरस्कार शुरू करने की घोषणा की थी।
आवेदन प्रक्रिया और शर्तें
– 30 अप्रैल तक दुनिया के किसी भी कोने में रहने या पढ़ने वाला कोई भी छात्र इसके लिए आवेदन कर सकता है।
आवेदनकताई की उम्र 25 वर्ष से कम होनी चाहिए।
– शैक्षणिक पात्रताः किसी भी यूनिवर्सिटी, कॉलेज या स्कूल का छात्र होना आवश्यक।
– आवश्यक दस्तावेजः प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए चार पुस्तकों के साथ आवेदन करना होगा। केवल उन्हीं पुस्तकों को शामिल किया जाएगा, जो साल 2024 में प्रकाशित हुई हों। स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी को पुस्तकों की मौलिकता का प्रमाण पत्र देना होगा। पंजाब भाषा विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि कोई भी पुस्तक आपत्तिजनक न हो।