
बिजनेसः भारतीय शेयर बाजार में लंबे समय से जारी गिरावट पर सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को ब्रेक लगा नजर आया। खुलने के साथ ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा उछल गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 100 अंक से ज्यादा चढ़कर कारोबार करता नजर आया। शुरुआती कारोबार में ही महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M Share) से लेकर Zomato Stock तूफानी तेजी के साथ भागते दिखे। लेकिन कुछ ही देर बाद बाजार ने फिर गिरवाट की ओर बढ़ने लगा। जिसके बाद सेंसेक्स में 200 अंक से अधिक की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं निफ्टी भी 60 अंक की गिरावट के साथ 22000 पर कारोबार कर रहा है।